Friday, 9 May, 2025
spot_img
Friday, 9 May, 2025
HomePOPULAR NEWSPehlgam Terrorist Attack : 22 अप्रैल को पहलगाम में दिल दहलाने वाले...

Pehlgam Terrorist Attack : 22 अप्रैल को पहलगाम में दिल दहलाने वाले अटैक के बाद लोगों ने कैंसिल की कश्मीर ट्रिप टिकट

Share:

Pehlgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घास के मैदानों में मंगलवार (22 अप्रैल, 2025) दोपहर को आतंकवादियों के एक समूह ने नागरिकों पर बहुत दिल दहलाने वाला हमला किया। इस हमले  में दो विदेशी पर्यटकों सहित कम से कम 26 लोगों की हत्या कर दी गयी।

यह 2019 के बाद से घाटी में नागरिकों पर यह बड़ा आतंकी हमला है। इसमें कई अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें गंभीर रूप से घायल भी हैं, और मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है। यह हमला लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेसिस्टेंट फ्रंट ने किया है।इस हमले की फोटोज और वीडियोज काफी वायरल हो रहे है, इस हमले में नवविवाहित से लेकर परिवार के साथ जाने वाले लोग शामिल थे।

India’s WPI Data: Wholesale Inflation Eases to 2.05%, Food Inflation Sees Notable Decline

Pehlgam Terrorist Attack के बाद लोगो ने कैंसिल की जम्मू कश्मीर की टिकट :

पहलगाम (Pehlgam Terrorist Attack) में आतंकी हमले के बाद, दिल्ली की कई ट्रैवल एजेंसियों ने आज कहा कि सुरक्षा चिंताओं के कारण पर्यटकों ने जम्मू-कश्मीर के लिए लगभग 90% बुकिंग रद्द कर दी हैं।

दिल्ली की ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक ने बताया की कि लगभग 25 से लोगों ने उनसे केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के लिए अपनी बुकिंग रद्द करने को कहा है।

उन्होंने कहा कि अधिकांश पर्यटकों ने अगले महीने कश्मीर जाने की योजना बनाई थी और अब वे बुकिंग रद्द करने का अनुरोध कर रहे हैं।

Pehlgam Terrorist Attack के शिकार हुए लोगों को कैसे मिलेगा न्याय :

अगर बात करें इस हमले की तो इसके बाद सभी लोग काफी डरे हुए है. सभी के मन में बस एक ही सवाल है की जिन्होनें अपनी जान गँवाई है उन लोगों को न्याय मिलेगा का की नहीं. सभी मृतकों के परिवारजन इंसाफ की गुहार कर रहे है. इसमें मुख्यतः रूप से नेवी ऑफिसर विनय, जयपुर निवासी नीरज का नाम शामिल है.

Pehlgam Terrorist Attack

Share:
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments