HomeGUJARAT NEWSVGGS: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सबसे विशाल ‘वाइब्रेंट गुजरात...

VGGS: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सबसे विशाल ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो’ का उद्घाटन किया

Share:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (Vibrant Gujarat Global Summit 2024) 2024 के अंतर्गत गांधीनगर में देश के सबसे विशाल वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो 2024 का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मोजाम्बिक के राष्ट्रपति श्री फिलिप न्यूसी, तिमोर लेस्टे के राष्ट्रपति श्री जोस मैन्युअल, गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में स्विच ऑन करके तथा तकती का अनावरण कर ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन किया।



इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों से महानुभावों की उपस्थिति में वाइब्रेंट से समृद्धि तथा विकास यात्रा दर्शाने वाली ‘द समिट ऑफ सक्सेस टुवर्ड्स रियलाइजेशन ऑफ फुलेस्ट पोटेंशियल ऑफ गुजरात’ नामक ई-कॉफी टेबल बुक लॉन्च की गई।
प्रधानमत्री द्वारा वाइब्रेंट गुजरात 2024 (Vibrant Gujarat Global Summit 2024) अमृतकाल की प्रथम समिट की स्मृति में स्मारक सिक्के तथा वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (Vibrant Gujarat Global Summit 2024) के सफलतापूर्वक 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारक स्टाम्प का अनावरण भी किया गया।

Vibrant Gujarat 2024: विदेशी देशों की मेजबानी को तैयार है गुजरात, इस बार वाइब्रेंट समिट है ख़ास – FIRSTRAY NEWS

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने वाइब्रेंट गुजरात समिट (Vibrant Gujarat Global Summit 2024) के 20 वर्ष के प्रभाव पर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा तैयार की गई अनुसंधान रिपोर्ट का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सहित महानुभावों ने ग्लोबल ट्रेड शो में इंटरनेशनल पैवेलियन, ई-मोबिलिटी, आत्मनिर्भर गुजरात, स्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर, इनोवेशन टेकेड सहित विभिन्न पैवेलियनों पर जाकर एग्जीबिटर्स के साथ संवाद किया तथा जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर गुजरात विधानसभा अध्यक्ष श्री शंकरभाई चौधरी, राज्य मंत्रिमडल के सदस्यगण, विधायकगण, मुख्य सचिव श्री राज कुमार सहित देश-विदेश के अग्रणी उद्योगपति उपस्थित रहे। हेलीपैड ग्राउंड, गांधीनगर में दो लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में एग्जीबिशन तथा स्टॉल वाला भारत का यह सबसे बड़ा ग्लोबल ट्रेड शो 10 से 11 जनवरी तक बिजनेस विजिटर्स के लिए, जबकि 12 से 13 जनवरी तक आम जनता के लिए खुला रहेगा।



प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आगमन के समय सीमा सुरक्षा बल (BSF) के ब्रास बैंड तथा गुजरात पुलिस के पाइप बैंड ने संगीत की धुनों से प्रधानमंत्री सहित महानुभावों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

10वीं वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (Vibrant Gujarat Global Summit 2024) के अंतर्गत आयोजित हो रहे इस ग्लोबल ट्रेड-शो में ऑस्ट्रेलिया, तंजानिया, मोरक्को, मोजाम्बिक, दक्षिण कोरिया, थाइलैंड, एस्टोनिया, बांग्लादेश, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), यूनाइटेड किंगडम (यूके), जर्मनी, नार्वे, फिनलैंड, नीदरलैंड, रशिया, रवांडा, जापान, इंडोनेशिया और वियतनाम सहित कुल 20 देश अपने-अपने देशों के उद्योगों की जानकारी प्रदर्शित करेंगे। इस प्रदर्शनी में अनुसंधान क्षेत्र के लगभग 1000 से अधिक प्रदर्शक भाग लेंगे, जो विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे अनुसंधान और नवाचार को प्रदर्शित करेंगे। ट्रेड शो में अतिथि के रूप में 100 देश जबकि 34 देश पार्टनर कंट्री के रूप में हिस्सा ले रहे हैं।



इस ट्रेड शो में कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, ऑटोमोबाइल और ऑटो कम्पोनेंट्स, सिरामिक्स, केमिकल्स और पेट्रोकेमिकल्स, जेम्स एंड ज्वैलरी, फार्मास्युटिकल्स तथा पोर्ट और मरीन जैसे क्षेत्रों में अत्याधुनिक उत्पादनों एवं सेवाओं का प्रदर्शन किया गया है। टेक्सटाइल और गारमेंट, इलेक्ट्रिक व्हीकल, ग्रीन हाइड्रोजन, एयर क्राफ्ट और अनुषांगिक उद्योग, नवीकरणीय ऊर्जा, सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग (ईएसडीएम), फिनटेक, साइबर सुरक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और मशीन लर्निंग सहित अन्य उद्योग आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
इसके अलावा, ट्रेड शो के तहत कुल 13 हॉल में ‘मेक इन गुजरात’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ सहित विभिन्न 13 थीमें तय की गई हैं।

प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को साकार करने के लिए लगभग 450 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) इकाइयां इस ट्रेड शो में सहभागी हो रही हैं, जिसके तहत महिला सशक्तिकरण, एमएसएमई विकास, नई टेक्नोलॉजी, ग्रीन और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और टिकाऊ ऊर्जा आदि पर इस प्रदर्शनी में विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा। सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौद्योगिकी संबद्ध सेवाओं (आईटी और आईटीईएस) स्टार्टअप्स एवं उनके नवीन उत्पादों एवं सेवाओं को प्रदर्शित करने के लिए ‘टेकेड’ पैवेलियन तैयार किया गया है। ट्रेड शो के दौरान रिवर्स बायर सेलर मीट और वेंडर्स डेवलपमेंट प्रोग्राम जैसी गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।

इस ट्रेड शो के मुख्य पैवेलियन में नई टेक्नोलॉजी, ग्रीन एवं स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, सस्टेनेबल एनर्जी सहित आर्थिक विकास के महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर जोर दिया गया है। ट्रेड शो में अंतरराष्ट्रीय एवं थीम पैवेलियन, टेकेड पैवेलियनः इनोवेशन टेकेड पैवेलियन, गुजरात एक्सपीरियंस जोन, सूक्ष्म, लघु और मध्यम (एमएसएमई), स्टार्टअप एवं महिला उद्यमी, ई-मोबिलिटी, ब्लू इकोनॉमी, नॉलेज इकोनॉमी और स्टार्टअप्स, मेक इन गुजरात और आत्मनिर्भर गुजरात, आत्मनिर्भर भारत, सस्टेनेबिलिटी और जलवायु परिवर्तन पैवेलियन, हाइड्रोजन ईंधन और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और स्ट्रेटेजिक नेटवर्किंग के अवसरों सहित अन्य पैवेलियन शामिल हैं।

ट्रेड शो में 11 और 12 जनवरी, 2024 के लिए सुनिश्चित रिवर्स बायर सेलर मीट विभिन्न श्रेणियों में सप्लायरों की तलाश करने वाले 100 से अधिक देशों के विदेशी खरीदारों को आकर्षित करेगी। इनमें फार्मास्युटिकल्स और केमिकल्स, सिरामिक्स और टाइल्स, फूड एंड प्रोसेसिंग तथा उससे संबद्ध क्षेत्र, कपड़ा एवं परिधान, ऑटोमोबाइल एवं इंजीनियरिंग आदि शामिल हैं।


Share:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version