HomeRELIGIONVastu Tips: इस पवित्र पेड़ का पत्ता पर्स में रखते ही बरसेगा...

Vastu Tips: इस पवित्र पेड़ का पत्ता पर्स में रखते ही बरसेगा खूब सारा पैसा और मिलेगी लक्ष्मी मां की कृपा

Share:

Vastu Tips: ज्योतिष शास्त्र में और भारतीय सांस्कृतिक परंपरा में पेड़-पौधों को महत्वपूर्ण स्थान मिलता है। पेड़ों को भगवान का निवास स्थान माना जाता है और इन्हें पूजा और उपासना में शामिल किया जाता है। पीपल के पेड़ को विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है, और इसे भगवान विष्णु का स्वरूप माना जाता है।पीपल के पेड़ को हिन्दू धर्म में अत्यंत पवित्र माना जाता है, और इसे भगवान विष्णु का स्वरूप कहा जाता है। इस पेड़ के नीचे पूजा, व्रत, और अन्य धार्मिक क्रियाएं की जाती हैं। ऐसे में पीपल के पत्ते के कुछ उपाय :

कर्ज से मिलेगी छुट्टी :

 ज्योतिष के नियमों के अनुसार अगर आप बहुत समय से कर्ज के बोझ से हैरान है तो मंगलवार को पीपल के पत्ते को अपने पर्स में रखें. इससे कर्ज से तेजी से मुक्ति मिलती है यही नहीं आपको जबरदस्त आर्थिक लाभ मिलता है.

Vastu Tips : घर पर इस दिशा में घोड़े की नाल लगाते ही जमकर बरसेगा पैसा, लक्ष्मी होगी मेहरबान

लक्ष्मी मां होगी मेहरबान:

अगर आपके जीवन में धन की बहुत कमी है और पैसा आता है पर हाथ में टिकता नहीं है. आर्थिक स्थिति बहुत ही ज्यादा ख़राब है तो पीपल के पत्ते को गंगाजल से धोएं और मां लक्ष्मी के समक्ष रखें. अब अगली सुबह इसे पैसों वाले पर्स या तिजोरी में रखें. ऐसा करने से धन की हानि नहीं होगी और लक्ष्मी मां आप पर मेहरबान होगी.

हाथ में टिकेगा पैसा :

धार्मिक मान्यता के अनुसार अगर व्यक्ति काफी खर्चा करता है या चाहते हुए भी उसके पास पैसा नहीं टिकता है तो आपको लक्ष्मी मां का फोटो या चित्र अपने पर्स में रखें यही नहीं एक पीपल का पत्ता भी अवश्य रखें इससे आपके पर्स में पैसा टिकेगा यही नहीं मां लक्ष्मी भी आप पर मेहरबान होगी

नौकरी में प्रमोशन है पक्का :

अगर कोई बहुत जगह इंटरव्यू देने जाता है फिर भी नौकरी में सफलता नहीं मिल रही तो जिस दिन आप इंटरव्यू देने जाये तो उस दिन पर्स में एक पीपल का पत्ता रखें. इससे नौकरी जल्द मिलेगी.इससे प्रमोशन भी मिलेगा और सरकारी नौकरी लगना तय है.

मनोकामना होगी पूर्ण :

अगर लंबे समय से आपकी कोई मनोकामना पूर्ण नहीं हो रही है तो पीपल के पत्ते में अपनी मनोकामना लिख उस पत्ते को भगवान के समक्ष रखें फिर उसे पर्स में रखें इससे मनोकामना जल्दी पूर्ण होगी.

Disclaimer


Share:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version