Thursday, 21 Nov, 2024
spot_img
Thursday, 21 Nov, 2024
HomeNATIONALRajasthan : पानी की टंकी में गिर कर 4 वर्षीय बच्ची ने...

Rajasthan : पानी की टंकी में गिर कर 4 वर्षीय बच्ची ने गंवाई जान और फिर….

Share:

Rajasthan : बच्चों की मस्ती तो वैसे कभी नहीं रूकती है, और छुट्टियों के दौरान उनकी मस्तियाँ बढ़ जाती है. और उन्हें संभालना मुश्किल हो जाता है. कभी-कभी बच्चों की मस्तियाँ जानमाल के नुकसान का कारण बनती है.  ऐसी ही एक दर्दनाक घटना में 4 वर्षीय मासूम घर में खेलते-खेलते अचानक पानी से भरी टंकी में गिर गयी और बड़ी दर्दनाक बात यह है की उसकी वहीं मौत हो गई। जब उनकी मां ने मासूम को देखा तो उसे उसी वक्त इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां डॉक्‍टरों ने उसे उसी समय मृत घोषित कर दिया गया।

यह घटना राजस्थान की है जहाँ दोपहर 2 बजे करीब खेलते-खलेते छोटी नन्ही सी जान पानी की टंकी में गिर गयी.
जब बच्ची की आवाज नहीं सुनाई दी तो उनकी मां ने अंदर जाकर देखा तो उनके होश ही उड़ गए। जल्द बाज़ी में छोटी बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.  वहां डाक्टरों ने नन्ही सी जान को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। मासूम के माता-पिता और घरवालों  का रो रो कर बुरा हाल है।

उस बच्‍चे का उसी दिन शाम को अंतिम संस्‍कार कर दिया गया ।

यह भी पढ़ें : Sabudana Recipes : साबूदाने से बनी यह चीजें नाश्ते के लिए है परफेक्ट, आज ही सीख लें रेसिपी

इससे पहले भी 3 से 4 वर्ष के बच्चे भी पानी की टंकी में गिर चुके है. इनके पीछे कई प्रकार के कारण है जिनमें कुछ कारण और सावधानियां इस प्रकार है :

  1. जितना संभव हो अगर घर में बच्चे हो तो पानी की टंकी को कवर करके रखें.
  2. अगर पानी का मशीन चालु है और घर में बच्चे खेल रहे हो तो उन्हें कमरे में बिठा कर रखें या टंकी से दूर रखें.
  3. लापरवाही करने से बचे.

Share:
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments