Ram Bhajan : कल यानि 22 जनवरी का दिन जब अयोध्या में राम लला कि स्थापना होगी, न मात्र भारत वरन पूरी दुनिया के लोग इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, इस दिन को लेकर तैयारियां काफी समय से जोरों-शोरों से चल रही है ऐसे में देश के माननीय प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीटर पर शेयर कर कई सारे सॉन्ग्स शेयर किए है जिन्हें सुनकर आपका भी दिन काफी भक्तिमय हो जायगा आइए जानते है कुछ ऐसे बहजन जो प्राण प्रतिष्ठा के दिन आपको जरूर सुनने चाहिए :
- राम भजन | नगरी हो अयोध्या सी:
इस गाने की आर्टिस्ट वंशिका शर्मा है और इसकी सिंगर आरती है इस गाने को आरती है इस गाने को गीत बहार (Geet Bahar) पर अपलोड किया जाता है।
2. जय श्री राम : हंसराज रघुवंशी के नाम से शायद ही कोई अनजान हो उन्होनें हर भगवान के गीत गाए है। ऐसे में यह गाना प्रसिद्ध सिंगर हंसराज रघुवंशी द्वारा गाया गया है। इस गाने के लिरिक्स भी हंसराज रघुवंशी द्वारा लिखे गए है।
3. मेरे घर राम आए है :जुबिन नौटियाल बॉलीवूड के जाने माने सिंगर है। जुबिन नौटियाल द्वारा गाया गया भक्ति गीत “मेरे घर राम आए हैं”, इसे पायल देव द्वारा म्यूजिक और मनोज मुंतशिर द्वारा लिखा गया है।
4. अयोध्या वापसी : इस गीत को स्तुति माना जाता है जी हाँ यह गीत भगवान शिव द्वारा तब गाया गया जब श्री राम अपने 14 साल के बाद अयोध्या लौटे थे।गाने के बोल इस प्रकर है :
‘अद्भुत दृश्य है प्रभु श्रीराम के अयोध्या वापसी का। सभी ऋषिगण, गुरु, कुटुम्बी एवं अयोध्या वासी अधीर हो रहे है कि यह प्रतीक्षा की घड़ी कब समाप्त होगी। तभी भरतजी सभी को प्रभु के आगमन की खबर देते है ,यह सुनकर सब के मन प्रसन्न हो गए।’
5. राम आएंगे तो अंगना सजाऊँगी: यह गीत इंस्टा पर जमकर वाइरल हुआ था, यही नहीं इस गीत पर सभी ने अपने घर में राम जी के आगमन की छवि भी दर्शाई है। इस गाने को स्वाती मिश्रा ने गाया है।