HomeENTERTAINMENTAnant और Radhika के प्री वेडिंग गिग में Rihana ने मचाया धमाल,...

Anant और Radhika के प्री वेडिंग गिग में Rihana ने मचाया धमाल, जमीं पर उतरे सितारे

Share:

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी के विवाह की तैयारियां जामनगर में शुरू हो चुकी है। अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchent) के प्री-वेडिंग कार्यक्रम आज शुक्रवार से गुजरात के जामनगर में शुरू हो चुके है। आज के कार्यक्रम की थीम ‘एन इवनिंग इन एवरलैंड’ है, यह एक प्रकार का कॉकटेल थीम प्रोग्राम है जो शाम 5,30 बजे शुरू हुआ।


आज के कार्यक्रम में क्या है खास :
आज के इस कार्यक्रम में पॉप आइकॉन और पोपुलर इंटरनेशनल सिंगर रिहाना परफॉर्म करने वाली है, सूत्रों के अनुसार यह जानकारी मिल रही है की रिहाना ने इस परफॉरमेंस के लिए 66 करोड़ से 74 करोड़ रुपये तक की फीस ली है जो की डॉलर में कहा जाए तो लगभग $8-$9 मिलियन है. रिहाना 29 फरवरी को अपनी टीम के साथ गुजरात के जामनगर पहुंचीं। चर्चा है कि रिहाना इस प्रोग्राम में सोंग मेडली और ‘डायमंड्स’ जैसे हिट सोंग भी गाने वाली हैं।

यह पहली बार नहीं है जब कोई इन्टरनेशनल सिंगर अंबानी परिवार की शादी में परफॉर्म कर रहा हो इससे पहले भी ईशा अंबानी और आनंद पिरामल की शादी में बेयोंस परफॉर्म कर चुके है और उन्होंने भी लगभग 33 करोड़ जितनी फीस ली थी.

भारतीय सिंगर भी धूम मचाने को है तैयार :
इस प्री वेडिंग गिग में रिहाना के अलावा भारतीय पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ भी मेहमानों के स्वागत में गीत गाएंगें. यही नहीं आज के इस कार्यक्रम में कई सारे इंटरनेशनल एक्ट भी किये जाने की उम्मीद है.

कई चर्चित चेहरे देने वाले है शिरकत :
अनंत अंबानी की शादी में कई बड़े ग्लोबल बिज़नेसमेन, नेशनल और इन्टरनेशनल सेलिब्रिटीज, सिंगर, क्रिकेटर शिरकत देंगें आइये डालते है नज़र गेस्ट लिस्ट पर :

बड़े-बड़े बिजनेसमेन :
आज के इस प्री वेडिंग गिग में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई, सऊदी अरामको के चेयरपर्सन यासिर अल रुमय्यान, आबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के सीईओ सुल्तान अल जाबेर, डिज़नी के सीईओ बॉब इगर, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला और अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ रिचर्ड क्लॉसनर शिरकत करेंगें.

बॉलीवुड और की चर्चित हस्तियाँ होंगीं शामिल :
इस प्रे वेडिंग गिग में अभिनेता शाहरुख खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, रानी मुखर्जी, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रजनीकांत, आमिर खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, काजोल, कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर सहित भारत और विश्व भर की हस्तियां शामिल होगी.

कई सारे चर्चित क्रिकेटर भी होंगें शामिल :
इस प्री वेडिंग गिग में मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंडया जैसे कई बड़े-बड़े क्रिकेटर भी शामिल होंगे, इस प्रकार कुल मिलाकर 2 हज़ार से अधिक गेस्ट शामिल होंगें.


Share:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version