HomeLIFESTYLE NEWSSkin Care: झड़ते बालों और रुखी त्वचा की समस्या से है परेशान...

Skin Care: झड़ते बालों और रुखी त्वचा की समस्या से है परेशान तो खाना बंद करें यह चीजें वरना….

Share:

Skin Care : बदलती लाइफस्टाइल के साथ अब हर कोई बालों की समस्या व त्वचा की समस्या से परेशान है। इसकी मुख्य वजह है खराब खाना-पीना और लेट सोना-उठना। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हम कई महंगे प्रोडक्ट भी यूज करते है पर उनका साइड इफेक्ट हो जाता है ऐसे में ब्यूटी एक्सपर्ट कुछ चीजों को नहीं खाने की सलाह देते है आइए जानते है उन चीजों के बारे में जिन्हें नहीं खाने का सुझाव दिया जाता है:

शक्कर :

शक्कर को स्वास्थ्य की दृष्टि से भी अच्छा नहीं माना जाता है ऐसे में इसका सेवन बालों और त्वचा के लिए भी लाभकारी नहीं है। कुछ रिसर्च में बताया गया है की इससे बालों के झड़ने की समस्या भी बनती है और यही नहीं ज्यादा शुगर का अधिक सेवन करने से स्किन ड्राइ हो सकती है।

अल्कोहॉल :

अगर बात की जाए बालों की तो इसमें केरोटिन पाया जाता है जो बालों का वॉल्यूम, स्ट्रक्चर और लुक बनाए रखता है ऐसे में अगर आप अल्कोहॉल का अधिक सेवन करते है तो इससे बालों पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ता है यही नहीं बालों के झड़ने की समस्या भी बढ़ती है। इससे स्किन में वक्त से पहले झुर्रियां होने लगती है।

Bollywood News : इन बॉलीवुड सितारों ने शादी के कई सालों बाद लिया तलाक, एक ने जमकर बटोरी सुर्खियाँ – FIRSTRAY NEWS

जंक फूड :

जंक फूड स्वास्थ्य के साथ-साथ स्किन और बालों के लिए भी हार्मफूल होता है।  जंक फूड में उच्च मात्रा में अधिक तेल और शुगर होता है, जिससे शरीर के हॉर्मोन संतुलन में बदलाव हो सकता है। इससे बालों के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है।

डाइट कोक और कोल्ड ड्रिंक :

डाइट कोक और कोल्ड ड्रिंक में Aspartame नामक एक आर्टिफिशल स्वीटनर पाया जाता है। इसका अत्यधिक सेबन स्वास्थ्य के साथ-साथ त्वचा और बालों पर बुरा प्रभाव डालता है अगर आप इसका अधिक सेवन करते है तो यह बालों के फॉलिकल्स को कमजोर करता है और इससे हेयरफाल की समस्या भी बढ़ती है।


Share:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version