Thursday, 21 Nov, 2024
spot_img
Thursday, 21 Nov, 2024
HomeLIFESTYLE NEWSSkin Care Tips : अगर चाहते है दमकती चाँद-सी त्वचा तो इस...

Skin Care Tips : अगर चाहते है दमकती चाँद-सी त्वचा तो इस तरह करें चावल के पानी का इस्तेमाल

यह पानी स्किन को खुबसूरत और ग्लोइंग बनाने के लिए लाभकारी है यही नहीं इससे बाल भी सिल्की और लम्बे होते है, यही नहीं दक्षिण कोरिया और जापान में इसे हेयर केयर उत्पाद के रूप में उपयोग किया जाता है.

Share:

Skin Care Tips: हम किचन में चावल बनाते वक्त उसे धोकर उसका पानी वेस्ट समझकर फेंक देते हैं. पर शायद हम इस बात से अनजान होते है की चावल का बचा हुआ यह पानी स्किन को खुबसूरत और ग्लोइंग बनाने के लिए लाभकारी है यही नहीं इससे बाल भी सिल्की और लम्बे होते है, यही नहीं दक्षिण कोरिया और जापान में इसे हेयर केयर उत्पाद के रूप में उपयोग किया जाता है.

चावल के पानी में, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, अमीनो एसिड्स पाए जाते है. यह झुर्रियों को दूर करता है. इस पानी को त्वचा पर लगाने से स्किन ग्लो करती हैं. चावल के पानी से दाग-धब्बों , टैनिंग और सनबर्न की समस्या से भी छुटकारा मिलता है. 

स्किन पर लगायें चावल का पानी :

इस तरह तैयार करें चावल का पानी :

चावल का पानी बनाने के लिए पानी में एक कप चावल को आधे घंटे तक भिगोकर रखें. आप सफेद चावल की जगह लाल चावल, ब्राउन राइस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

चावल का पानी तैयार करने के लिए चावल को अधिक पानी में पकाएं और उसके पानी को फेंकने की जगह दुसरे बर्तन में यूज़ करने के लिए निकाल लें. 

टोनर की तरह करें चावल के पानी का इस्तेमाल :

चावल के पानी को आप टोनर की तरह लगा सकते है. इससे स्किन काफी शाइन और ग्लो करती है. टोनर की तरह चावल का पानी फेस पर लगाने हेतु रूई से चेहरे पर मलें. कुछ समय बाद आप चेहरा धो दें.

फेस मास्क में मिला कर लगायें  

फेस मास्क को बनाते समय उसमें चावल का पानी मिला दें. चावल का पानी फेस मास्क को फेस के लिए और अच्छा बना देगा. अगर घर का फेस मास्क बना रहे तो बेसन में चावल का पानी डालकर चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे भी कम हो जाएंगे.  

चावल के पानी से आइस क्यूब्स बनाएं :

चेहरे में नेचुरल खूबसूरती और निखार पाने के लिए चावल के पानी के आइस क्यूब्स अवश्य. इसके लिए चावल के paani को आइस ट्रे में भर लें और उसे जमाने के लिए रखें. जब वह अच्छे तरह से जम जाये तो इसे पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाएं. इन आइस क्यूब्स ko चेहरे पर मलने से फेस शाइन करता है. दाग-धब्बे कम होते हैं और त्वचा मुलायम होती है.


Share:
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments