Thursday, 21 Nov, 2024
spot_img
Thursday, 21 Nov, 2024
HomeLIFESTYLE NEWSSkin Care: शहद है त्वचा के लिए वरदान, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

Skin Care: शहद है त्वचा के लिए वरदान, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

Share:

Skin Care: बदलती लाइफस्टाइल और प्रदुषण का सीधा प्रभाव हमारी त्वचा पर पड़ता है. खुबसूरत बेदाग त्वचा पाने की चाहत में, हम कई महंगे प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते है. फिर भी कुछ फायदा नहीं दिखता. ऐसे में दादी-नानी के घरेलू उपाय कारगर है. यह उपाय त्वचा को खुबसूरत और बेदाग बनाने के साथ-साथ ग्लोइंग भी रखते है. ऐसे में चेहरे पर शहद लगाना बहुत जाना-माना उपाय है. लोग सदियों से स्वस्थ त्वचा पाने के लिए शहद का इस्तेमाल करते हैं.

शहद में कई रोगाणुरोधी और मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं.– आइये जानते है शहद के त्वचा के लिए लाभ :

यह भी पढ़ें: आखिर कौन है Ravindra Singh Bhati? जिन्होनें राजनीति में मचाई है हलचल

1. मुँहासे करें दूर:

मुहांसे चेहरे की प्राकृतिक सुंदरता को छीन लेते है.और आपकी त्वचा को बेजान बना देता है. शहद मुँहासे को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करता है. यह रोगजनकों को त्वचा में प्रवेश करने को रोकता है. अगर आप भी मुहासों से छुटकारा पाना चाहते है, तो शहद एकदम सही उपाय है.

2. ड्राई स्किन की समस्या को करें दूर:

ड्राई स्किन सभी समस्याओं का मुख्य कारण है. इसके बाद ही खुजली, शुष्क त्वचा, रूखापन आदि होता है. ऐसे में यदि आपके घर भी शहद उपलब्ध है, तो इन त्वचा संबंधी चिंताओं से निपटना आसान है. शहद त्वचा की सूजन से लड़ने और एक्जिमा के लक्षणों को शांत करने में मदद करता है.

3. घाव भरने को बढ़ावा देता है(Skin Care):

शहद का उपयोग सदियों से घावों पर मरहम लगाने के लिए किया जाता रहा है. यह साइटोकिन्स को शांत कर आपके पुराने से पुराने घाव को भी दूर करता है. यही नहीं पुराने समय में घावों को जल्दी भरने के लिए शहद का इस्तेमाल किया जाता था.

4. उम्र भर रखें जवां(Skin Care):

त्वचा पर शहद का उपयोग करने से आप झुर्रियों की समस्या से छुटकारा पा सकते है. यही नहीं शहद धुप से होने वाली क्षति को भी रोकता है. और त्वचा को यूवी किरणों से होने वाली परेशानी से भी बचाता हैं.

5. आपको चमकदार त्वचा दे:

शहद आपकी त्वचा को हाइड्रेट करता है. और मुहासों की समस्या का अंत कर आपको चमकदार त्वचा देता हैं.


Share:
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments