Summer Skin Care Tips: गर्मियों के मौसम में पारा दिन-ब-दिन बढ़ता है ऐसे में सूरज की तपन से त्वचा सम्बन्धी परेशानियाँ बढ़ जाती है. इन समस्याओं से निपटने के लिए हम कई प्रकार के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है पर फिर भी इसका प्रभाव नहीं देखता है, ऐसे में हमारे किचन में रखी चीजें हमारी त्वचा के लिए वरदान साबित हो सकती है, तो आइये जानते है किचन में रखी जबरदस्त चीजों के नाम :
शहद (Summer Skin Care Tips):
शहद जितना स्वाद में मीठा होता है उतना ही आपकी त्वचा के लिए भी लाभकारी होता है. शहद में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी होती है जो आपको बेदाग और ग्लोइंग त्वचा देता है.यह आपकी त्वचा को नमी और सॉफ्टनेस प्रदान करता है.
ओलिव ऑयल:
ओलिव ऑयल में हेल्दी फैट्स और एंटीओक्सिडेंटस पाए जाते है ओलिव ऑयल के रोजाना इस्तेमाल से गर्मी के दौरान त्वचा में कालेपन की समस्या उत्पन्न नहीं होती है. साथ ही बेदाग त्वचा भी मिलती है.
नारियल का तेल :
नारियल का तेल वैसे तो हर प्रकार की समस्या का समाधान होता है चाहे वो किसी घाव को खत्म करना हो या चेहरे को बेदाग बनाना हो, नारियल तेल हर प्रकार से आवश्यक है.नारियल तेल एलर्जी की परेशानी को भी दूर करता है.
एलोवेरा:
एलोवेरा को त्वचा के साथ-साथ बालों के लिए भी लाभकारी माना जाता है. गर्मी में अधिकतर लोग सनबर्न और ड्राई स्किन की समस्या से परेशान रहते है ऐसे में एलोवेरा जूस सबसे अधिक लाभकारी माना जाता है.
यह भी पढ़ें :Kami Rita: 30મી વખત એવરેસ્ટ પર વિજય મેળવ્યો
हल्दी:
गर्मी के दौरान मुहांसे और दाग धब्बों की समस्या बढ़ जाती है ऐसे में हल्दी काफी लाभकारी मानी जाती है ,इसमें उपस्थित एंटीबैक्टीरियल तत्व त्वचा पर मुहांसों के बैक्टीरिया से लड़ते हैं और दाग-धब्बों को दूर करते हैं, इससे त्वचा खुबसुरत दिखती है।
ककड़ी (Summer Skin Care Tips) :
गर्मी के दौरान आपकी त्वचा अनहाइड्रेटेड होती है, ऐसे में झुर्रियां ओपन पोर्स की समस्या विकसित हो जाती है। अगर बात करें ककड़ी की तो इसमें में भरपूर मात्रा में पानी पाया जाता है जो त्वचा को हाईड्रेशन प्रदान करता है। इससे त्वचा डीप क्लीन होती है और आप खुबसूरत बेदाग त्वचा पाते है.