Sushil kumar Modi Death : आज का दिन (13 मई 2024) का दिन देखा जाये तो कई बुरी खबरें साथ लेकर आया जिसमें 3 लोगों ने मुंबई में अपनी जान गंवाई, व् 60 से भी अधिक लोग जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे है, पर साथ ही राजनीति की पृष्ठभूमि से भी एक बुरी खबर सामने आई, बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी का निधन हो गया. वो काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे और आज AIIMS में इन्होनें दम तोड़ दिया.
सुशील मोदी ने अपने कैंसर की जानकारी अप्रैल में ही दे दी थी और साथ ही उन्होंने जनरल इलेक्शन में प्रचार-प्रसार के लिए भाग नहीं लेने की भी घोषणा की थी.
आइये जानते है सुशील मोदी के प्रारम्भिक जीवन और राजनितिक करियर के बारे में विस्तार से (Sushil kumar Modi Death) :
अगर बात करें सुशील मोदी की तो इनका जन्म 5 जनवरी 1952 को हुआ था इनकी माता का नाम रत्ना देवी और पिता का नाम मोती लाल मोदी था. इन्होनें अपनी BSC पटना साइंस कॉलेज से की, व MSC इन्होनें मध्य में ही छोड़ दिया था . सुशील मोदी पटना यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के जनरल सेक्रेटरी भी बने थे.
यह भी पढ़ें : Sushil Kumar Modi: બિહારના પૂર્વ નાયબ મુખ્યમંત્રીનું નિધન
किस प्रकार शुरू हुई राजनीतिक यात्रा ?
इनका राजनीतिक करियर तो कॉलेज समय से ही शुरू हो गया था, उन्होंने प्रसिद्ध बिहार स्टूडेंट मूवमेंट का नेतृत्व भी किया था. यही नहीं जब देश में इमरजेंसी लागु हुई थी तब 30 जून को वो गिरफ्तार हुए थे, तबसे उनका आन्दोलनकारी राजनीतिज्ञ बनने का सफ़र शुरू हुआ. यही नहीं ABVP में भी उन्हें कई पद प्राप्त हुए थे.
इसके बाद 1990 में सुशील कुमार मोदी सक्रिय राजनीति में शामिल हुए और पटना सेंट्रल विधानसभा से चुनाव लड़ा। उन्हें बीजेपी बिहार विधानमंडल दल का मुख्य सचेतक बनाया गया. वे उसी निर्वाचन क्षेत्र से पुनः निर्वाचित हुए.
2004 में सुशील कुमार मोदी भागलपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए लोकसभा के सदस्य बने.
2005 में सुशील कुमार मोदी ने एनडीए सत्ता में आई और सुशील कुमार मोदी बिहार भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए। उन्होंने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया और बिहार के उपमुख्यमंत्री का पद संभाला
2005 में सुशील कुमार मोदी ने एनडीए सत्ता में आई और सुशील कुमार मोदी बिहार भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए। उन्होंने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया और बिहार के उपमुख्यमंत्री का पद संभाला.
जुलाई 2011 में, सुशील कुमार मोदी को पश्चिम बंगाल के पूर्व वित्त मंत्री असीम दासगुप्ता के स्थान पर जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) पर राज्य के वित्त मंत्रियों का अध्यक्ष चुना गया था.
2020 में राम विलास पासवान के निधन के बाद सुशील कुमार मोदी बिहार से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए.