TejPatta ke Totke : दिवाली का त्योहार प्रतिवर्ष मनाया जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय किए जाते है ताकि लक्ष्मी मां की कृपा बरसे, ऐसे में घर के किचन में मौजूद तेजपत्ता आपको जबरदस्त मालामाल बना सकता है. कहा जाता है की तेजपत्ता खाने का स्वाद बढ़ाता है उसी प्रकार यह आपके जीवन में भी चार चाँद लगाता है. इन उपायों से लक्ष्मी मां खुश होती है और धन संबंधी परेशानियाँ दूर होती है. साथ ही इससे आर्थिक स्थिति भी अच्छी होती है. आइए देखते हैं तेजपत्ते के टोटके:
मनोकामना होगी पूरी :
दिवाली पर तेज पत्ते पर लाल सिंदूर अवश्य लगाएं. अब इस पर अपनी मनोकामना लिखें और घर के मंदिर में रख दें. इससे आपकी दिल की इच्छा पूरी होगी. यही नहीं इससे आपके जीवन की समस्याएँ भी खत्म होगी और आर्थिक लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें :Jyotish Shastra : अगर सपने में दिख जाये यह चीजें तो होने वाले है वारे-न्यारे, तिजोरी में अभी से बना ले जगह –
घर में रहेगी शांति
अगर घर में आए दिन घर में क्लेश होता है और घर में पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं, यही नहीं नहीं अगर पति-पत्नी में अनबन होती है तो दिवाली के अगले दिन से सात दिनों तक रोज शाम को तेजपत्ते अवश्य जलाएं. इससे रिश्ते में प्यार बना रहेगा रिश्ता अच्छा होगा.यही नहीं मधुरता भी आएगी.
पैसों की होगी भरमार
अगर आपके उपर बहुत कर्ज है और आए-दिन आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो दिवाली के दौरान पूजा करते वक्त लक्ष्मी को तेजपत्ता चढ़ाएं और पूंजा के बाद तेजपत्ता अपने पर्स या तिजोरी में रख दें इससे पैसों की समस्या खत्म होगी और लक्ष्मी मां भी बहुत प्रसन्न होगी. इससे आपकी फिजूलखर्ची भी बंद होगी और पैसा भी टिकेगा.
नजर से करें सुरक्षा :
अगर आपको बार-बार नजर लगने की समस्या है तो सात तेजपत्ता के साथ थोड़ा नमक लें और नज़र लगे व्यक्ति के ऊपर सात बार घुमा कर पेड़ पर रख आए. इससे नज़र नहीं लगती है और जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है.
नेगेटिव एनर्जी होगी दूर
अगर बार-बार आप काम बनते-बनते ही बिगड़ जाता है. हर काम में समस्या या परेशानी आती है तो 5 तेजपत्ते लें और उनमें 5 काली मिर्च रख दें और उसे जलाएं. इसका धुआं पूरे घर में घुमाएँ. इससे घर की नेगेटिव एनर्जी दूर होती है और पॉजिटिव एनर्जी आती है.