Jyotish Shastra : बहुत से लोग नजर से बचने के लिए काला धागा बांधते हैं, यही नहीं युवा इसे शौक के लिए बांधते हैं. जबकि इसे नजर से बचने के टोटके की तरह इस्तेमाल किया जाता है.हालाँकि काला धागा बांधने के लिए कुछ नियम और टोटके बताये गए हैं. ज्योतिष के नियमों के अनुसार काला धागा कुछ राशि के लोगों के लिए अच्छा होता है. वहीँ कुछ राशि के लोगों के लिए यह अशुभ होता है इन राशि के लोगों को भूलकर भी पैर में धागा नहीं बांधना चाहिए:
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के स्वामी मंगल हैं, इसलिए इन राशि वालों के लोगों को काला धागा नहीं बांधना चाहिए. मंगल ग्रह को काला रंग अप्रिय है. ऐसे में जब मेष राशि के लोग काला धागा बांधते हैं तो मंगल नाराज़ हो जाते हैं और व्यक्ति के जीवन में काफी परेशानियाँ होने लगती हैं. मेष राशि के लोगों को काला धागा नकारात्मकता देता है. इसलिए मेष राशि के जातकों को काले के स्थान पर लाल रंग का धागा बांधने की सलाह दी जाती है.
यह भी पढ़े : Diwali 2023 : दिवाली पर छिपकली को देख कर जरुर करें यह काम, जमकर बरसेगा पैसा
वृश्चिक राशि : के जातकों के स्वामी भी मंगल ही है.इस राशि के जातकों को भी काला धागा नहीं बांधना चाहिए इससे मंगल गृह नाराज़ हो जाते है जिससे आर्थिक परेशानी, घर में लड़ाई-झगड़े स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी कभी खत्म नहीं होती है इसलिए इस राशि के जातकों ko भी काले की जगह लाल धागा बांधने की सलाह दी जाती है.
वृषभ राशि : वृषभ राशि का स्वामी शुक्र देव है और मान्यताओं के अनुसार वृषभ राशि के जातकों के स्वामी का रंग सफेद होता है. इसलिए इस राशि के जातकों को काला धागा भुलकर भी नहीं पहनना चाहिए क्योंकि काला धागा इन पर विपरीत असर करता है और पॉजिटिव एनर्जी को नेगेटिव एनर्जी में परिवर्तित कर सकता है. इससे काम में समस्याएँ आती है. आर्थिक परेशानी और विवाह में देरी जैसी समस्याएं भी होती हैं.
Disclaimer: यहाँ प्रदान की गयी जानकारी मान्यताओं पर आधारित है, firstraynews.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.