Thursday, 21 Nov, 2024
spot_img
Thursday, 21 Nov, 2024
HomeNATIONALTrain Accident: कंचनजंगा एक्सप्रेस एक्सीडेंट में 15 से ज्यादा यात्रियों ने गंवाई...

Train Accident: कंचनजंगा एक्सप्रेस एक्सीडेंट में 15 से ज्यादा यात्रियों ने गंवाई जान, मंजर देख दहल जाएंगें आप

Share:

Train Accident: सोमवार का दिन पश्चिम बंगाल के लिए अच्छी सुबह नहीं लेकर आया. जी हाँ, दार्जिलिंग में सोमवार सुबह 8:55 बजे कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. यह हादसा रंगापानी स्टेशन के पास हुआ.

यह ट्रेन हादसा काफी बड़े स्तर पर हुआ. रेलवे द्वार दी गयी जानकारी के अनुसार ट्रेन हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं.हालांकि अभी तक 15 से अधिक लोगों की मौत की खबर आ चुकी है. अभी तक बचाव कार्य जारी है.

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने की राहत राशि की घोषणा (Train Accident):

कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज दोपहर दार्जिलिंग पहुंचे. यही नहीं रेल मंत्री ने राहत का ऐलान भी किया है जिसमें जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ढाई लाख और मामूली चोट वाले यात्रियों को 50 हज़ार की आर्थिक मदद दी जायेगी.

ममता बनर्जी ने जताया शोक:

कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ”रेलवे मंत्रालय को यात्री सुविधा की परवाह नहीं है. उन्हें अधिकारियों, इंजीनियरों, तकनीकी कर्मचारियों और कर्मियों की भी परवाह नहीं है. वे भी संकट में हैं. उनकी पुरानी पेंशन वापस ले ली गई है।”

इस घड़ी में भी ममता राजनीति से नहीं आ रही बाज :

अगर बात करें मुख्यमंत्री ममता की तो इस मुस्किल की घड़ी में भी वे अपनी राजनीति से बाज नहीं आ रही है उन्होने बयान देते हुए कहा की जब वे रेल मंत्री थी, तब रेल दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से उन्होंने कि टक्कर रोधी उपकरण तैयार करने की मुहीम शुरू की जिससे ट्रेन हादसे बंद हो गए . पर आज रेलवे की स्थिति बदल गयी है यही नहीं इस मंत्रालय में कई मुद्दे हैं। यहाँ तक की अलग से रेलवे बजट भी नहीं दिया गया…मैं रेलवे के बारे सब जानकारी रखती हूँ, उम्मीद थी की बढोतरी होगी पर रेलवे बजट में हर बार कटौती की गयी है.

यह भी पढ़ें :Train Accident: એક્સપ્રેસ સાથે માલગાડીની ટક્કર, લોકોએ ગુમાવ્યા જીવ


Share:
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments