HomeTOP STORIESTravel Places: गर्मी में घूमने जाने का बना रहे है प्लान, लिस्ट...

Travel Places: गर्मी में घूमने जाने का बना रहे है प्लान, लिस्ट में शामिल करें यह अनसुने स्थान

Share:

Travel Places: गर्मी का सीजन और ट्रेवल करना या छुट्टियाँ मनाना मानो पर्यायवाची प्रतीत होता है. जब भी ट्रेवल की बात आती है हमारे दिमाग में कुछ गिने चुने नाम आते है जैसे की हिमाचल, कश्मीर, कुल्लू मनाली, गोवा आदि. क्योंकि सोशल मीडिया पर इन जगहों को लेकर आपको बहुत अधिक कंटेंट मिल जाता है. पर आज हम आपको बतायेंगें कुछ ऐसी जगहों के नाम जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते है, यहाँ तक की यह सभी जगहें बजट फ्रेंडली भी है, अगर आप भी नेचर लवर उर्फ़ प्रकृति प्रेमी है और नयी-नयी जगहों को घुमने में विश्वास रखते है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें:

तवांग (अरुणाचल प्रदेश):

अरुणाचल प्रदेश जी हाँ इसे पहाड़ो की नगरी भी कहा जाता है अगर बात करें तवांग की तो यह पूर्वोत्तर में स्थित बहुत बढ़िया हिल स्टेशन है, यह बर्फ से ढका रहता है. अगर आप हिल लवर है और आपको भी वादियों में घुमने का शौक है तो यह जगह आपके लिए जन्नत से कम नहीं है.यह घुमने के लिए काफी शांत और सुकून वाला इलाका है. यह आप अपनी ट्रेकिंग जर्नी और भी खुबसूरत बना सकते है. तवांग में घुमने के लिए कई सारी जगह है जैसे की गोरीचेन चोटी, सेला दर्रा, तवांग मठ आदि.

यह भी पढ़ें : Akshaya Tritiya: હિન્દુ ધર્મમાં અક્ષય તૃતીયાનું વિશેષ મહત્ત્વ

कुर्ग, कर्नाटक (Travel Places) :

कुर्ग से जूसी वैसे तो आपने कई सारी रील्स देखी होगी, अगर बात करें कुर्ग की तो कुर्ग सबसे प्रसिद्द कॉफ़ी उत्पादक हिल स्टेशन है. यह शहर अपनी हरी-भरी वादियों के लिए काफी प्रसिद्द है. इसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. अगर आप भी कुर्ग जाने का प्लान कर रहे है तो इन मुख्य आकर्षणों को अपनी लिस्ट में शामिल करले और यहाँ जाना न भूलें : राजा की सीट, ऐबी फाल्स, तालाकावेरी, ब्रह्मगिरी वाइल्डलाइफ सेंचुरी आदि.

माजुली, असम (Travel Places) :

अगर आप नदी के किनारों में चिल करने के शौक़ीन है तो यह जगह आपके लिए एकदम सही चुनाव है. जी हाँ, माजुली असम स्थित विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप है. यह लगभग 1250 वर्ग किमी में फैला है. माजुली में घुमने योग्य स्थान :कमलाबाड़ी सतरा, दखिनपत सतरा, फेरी की सवारी, औनियती सतरा आदि.


Share:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version