HomeBUSINESSAdani Share Price: अडानी के शेयर में आयी जबरदस्त बढ़त, अरबपतियों की...

Adani Share Price: अडानी के शेयर में आयी जबरदस्त बढ़त, अरबपतियों की लिस्ट में पहुंचे टॉप पर

Share:

Adani Share Price: अगर बात करें शेयर मार्किट की तो आज सुबह से ही अडानी (Adani Share) के शेयर आसमां छु रहे है, और जब इस बारे में पूरा रिसर्च किया गया तो बात सामने आयी की गौतम अडानी फिर से विश्व के टॉप 20 अर‍बपत‍ियों की सूची में शामिल हो गए हैं. अगर पहले की बात करें तो गौतम अडानी जी इस सूची में पहले 22वें नम्बर पर थे.

Makar Sakranti : इस बार मुहूर्त में ही करें मकर संक्रांति का पूजन वरना… बाद में होगा पछतावा – FIRSTRAY NEWS

क्या कहता है ब्लूमबर्ग रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स:

ब्लूमबर्ग रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के आधार पर गौतम अडानी (Gautam Adani) की सम्पति में एक ही दिन में लगभग 6.5 बिलियन डॉलर की बढ़त हो है. और इस हिसाब से उनकी सम्पति बढ़कर 66.7 बिलियन डॉलर हो गई है.

गौतम अडानी ने बड़े-बड़े उद्योगपतियों को दी टक्कर :

अडानी ग्रुप (Adani Share) के शेयर में आई जबरदस्त तेजी के बाद गौतम अडानी (Gautam Adani) ने कई नामचीन और जाने-माने उद्योगपतियों को नीचे गिरा दिया है जी हाँ हम बात कर रहे है जूलिया फ्लेशर कोच एंड फैमिली जिनकी लगभग सम्पति 64.7 बिलियन डॉलर, अमेरिका के चार्ल्स कोच जिनकी लगभग संपत्ति 60.70 बिलियन डॉलर और  चीन के झोंग शानशान जिनकी सम्पति लगभग 64.10 बिलियन डॉलर है. इस उच्चल से पूर्व गौतम अडानी सूची  में 22वें नम्बर पर थे. गौतम अडानी की नेटवर्थ में यह उछाल बहुत ही जबरदस्त तरीके से हुआ है.

मार्किट कैप में भी हुआ उछाल :

28 नवंबर को अडानी ग्रुप (Adani Share) का शेयर मार्केट एक लाख करोड़ से अधिक बढ़ गया. कैपिटलमार्केट की डाटा रिपोर्ट के अनुसार अडानी ग्रुप (Adani Share) का मार्किट शेयर पिछले सेशन में 10.27 लाख करोड़ से बढ़कर मंगलवार को लगभग 11.31 लाख करोड़ से भी अधिक पर पहुंच गया.

इसी वर्ष अडानी के शेयर में देखी गयी गजब गिरावट:

अमेरिका स्थित शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने इस वर्ष की शुरुआत में अडानी ग्रुप (Adani Share) पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे. इस आरोप के बाद अडानी ग्रुप (Adani Share) के शेयर में बहुत भारी गिरावट देखी गई थी. ग्रुप की कंपनियों के शेयर में लगभग 150 बिलियन डॉलर से अधिक की गिरावट देखी गयी थी. अब सुप्रीम  कोर्ट की ओर से हिंडनबर्ग के आरोप में फैसला सुरक्षित रखने के पश्चात अडानी शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है.

Disclaimer – FIRSTRAY NEWS


Share:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version