Thursday, 21 Nov, 2024
spot_img
Thursday, 21 Nov, 2024
HomeTOP STORIESValentine week : वेलेंटाइन वीक की हो रही है शुरुआत, आखिर क्या...

Valentine week : वेलेंटाइन वीक की हो रही है शुरुआत, आखिर क्या है इन दिनों में खास

Share:

Valentine week : साल का वो सप्ताह आ गया है जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे है, जी हाँ प्यार का महिना फरवरी, वैलेंटाइन वीक आ गया है, इस समय मानों चारों ओर प्यार का माहोल बना रहता है और सभी अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताते है और उन्हें काफी सारे नए उपहार भी देते है.

वेलेंटाइन डे (Valentine day) 14 फरवरी को है, पर इस प्यार के महीने का उत्साह 7 फरवरी से शुरू हो जाता है इस दौरान रोज़ डे (7 फरवरी), प्रपोज़ डे ( 8 फरवरी), चॉकलेट डे (9 फरवरी), टेडी डे (10 फरवरी), प्रॉमिस डे (11 फरवरी), हग डे (12 फरवरी) और किस डे (13 फरवरी) को मनाया जाता है।

रोज़ डे (rose day)- इस दिन से वैलेंटाइन सप्ताह की शुरुआत होती है जब लोग अपने प्यार का इज़हार करने के लिए अपने साथी या प्रियजनों को गुलाब देते हैं। इस दिन पूरा बाजार भिन्न –भिन्न प्रकार के फूलों से सजा होता है और अलग-अलग रंग के फूल सभी अपने साथी को देते है।

प्रपोज डे (Propose day)- अगर आप भी किसी को काफी समय से चाहते है तो यह दिन आपके लिए एकदम सही है। इस दिन आप पार्टनर या क्रश को प्रपोज कर सकते है या अपने प्यार का इजहार कर सकते है। इस दिन, कपल रोमांटिक जर्नी और डिनर डेट पर जाते हैं और अपने पार्टनर के लिए जमकर प्यार बरसाते है।

चॉकलेट डे (chocolate day)- यह लव वीक का तीसरा दिन है इस दिन पार्टनर हो या दोस्त एक दूसरे के रिश्ते को और भी अधिक अच्छा बनाने और मिठास लाने के लिए विभिन्न प्रकार की चॉकलेट देते हैं। पार्टनर चॉकलेट बॉक्स और गुलदस्ते भेजते हैं।

 टेडी डे (teddy day)- टेडी बियर को प्यार के दिन में मुख्य दिन माना जाता है और इसलिए यह दिन वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन मनाया जाता है। कपल अपने प्यार और दोस्ती की निशानी के तौर पर एक-दूसरे को टेडी बियर देते हैं।

 प्रॉमिस डे (promise day)- इस दिन कपल एक दूसरे से एकसाथ रहने और प्यार निभाने का प्रामिस देते हैं। यह दिन दो लोगों के बीच जिम्मेदारी का प्रतीक है।

हग डे (hug day)- विज्ञान सिद्धांतों के अनुसार माना जाता है हग तनाव को कम कर सकता है और आपको खुश कर सकता है। यह दिन वैलेंटाइन वीक का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

 किस डे (kiss day) – किस डे अपने साथी के प्रति अपना प्यार और स्नेह दिखाने के लिए महत्वपूर्ण दिन है।

वैलेंटाइन डे(Valentine day)और अब बारी है वैलेंटाइन डे की जिसका सभी बेसब्री से इंतजार करते है। जी हाँ वो दिन जिसके लिए यह माह लव मन्थ कहलाता है।


Share:
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments