Saturday, 28 Sep, 2024
spot_img
Saturday, 28 Sep, 2024
HomeRELIGIONVastu Tips : पैसों की समस्या से चाहते है छुटकारा तो जरुर...

Vastu Tips : पैसों की समस्या से चाहते है छुटकारा तो जरुर अपनाए यह टिप्स

Share:

Vastu Tips: ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Tips) के अनुसार कुछ चीजों को घर में रखने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है. कई बार कुछ लोग बहुत मेहनत करते है फिर भी उन्हें मेहनत का फल नहीं मिल पाता. कई बार धन कमाने के बाद भी घर में धन टिकता नहीं है ऐसे में वास्तु और ज्योतिष (Jyotish Tips) के अनुसार कई सारे उपाय सुझाये गए है जिन्हें अपनाकर आप घर में सुख समृद्धि को अपना सकते है जो इस प्रकार है Vastu Tips :

घर में तुलसी का पौधा लगायें(Vastu Tips) :

vastu tips

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार घर में कुछ पौधे रखना लाभकारी माना जाता है. ऐसे में घर में तुलसी का पौधा रखना सौभाग्य को लाता है. यही नहीं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी के पौधे में लक्ष्मी मां और विष्णु भगवान का वास होता है. अगर आप भी चाहते है की आपको जीवन में अपार सफलता और धन लाभ मिले, तो इस हेतु अपने घर में तुलसी मां को अवश्य स्थापित करें. व रोज शाम को उस पर दीपक अवश्य जलाएं.

यह भी पढ़ें : “Absolute Defiance”: Court Rebukes Patanjali

कछुए की प्रतिमा अवश्य स्थापित करें :

vastu tips

कछुए को वैसे भी आर्थिक परेशानियों को समाप्त करने व धन लाभ का मुख्य स्त्रोत माना जाता है. ऐसे में अगर आप भी जीवन में सफलता और तरक्की पाना चाहते है तो घर में कछुए की प्रतिमा अवश्य रखें. वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप कछुए को उत्तर दिशा में रखते है, तो इससे आपको अधिक लाभ मिलेगा. यही नहीं कछुए को विष्णु भगवान का अवतार माना जाता है.

घर में श्रीयंत्र अवश्य रखें:

vastu tips

श्रीयंत्र को तरक्की के रस्ते खोलने वाला यंत्र भी माना जाता है ऐसे में घर में श्रीयंत्र रखने और उसका नियमित रूप से पूजन करने से मां लक्ष्मी आप पर मेहरबान होती है. और यही नहीं मां लक्ष्मी भी घर में श्री यंत्र रखने से खुश होती है और जीवन में कभी भी आर्थिक समस्या नहीं आती है.

गोमती चक्र रखें (Vastu Tips) :

घर में गोमती चक्र रखने से आर्थिक समस्याएँ खत्म होती है और कर्जा भी खत्म होता है. इसको तिजोरी में रखने से धन की कमी भी नहीं होती है.

यह भी पढ़ें : Plant brings Money: રિદ્ધિ-સિદ્ધિને પ્રસન્ન કરવા ઘરમાં વાવો આ છોડ


Share:
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments