Vastu Tips : अमीर होना हर किसी की इच्छा होती है यहीं नहीं सबकी ख्वाहिश होती है की व्यक्ति का परिवार आराम से रह सके। लेकिन काफी बार मेहनत करने के बाद का भी सफलता नहीं मिलती है या तरक्की मिलते – मिलते रुक जाती है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ उपाय सुझाए गए है जिनके द्वारा आप जीवन में खूब सफलता प्राप्त कर सकते है और जीवन की समस्याओं से छुट्टी पा सकते है. आइए जानते है कुछ उपाय जिनके द्वारा नववर्ष पर आप अपनी किस्मत का दरवाजा खोल सकते हैं –
जरूर करें यह काम:
भोजन करने की सही दिशा: धर्म-शास्त्रों के अनुसार भोजन खाने की सही दिशा के बारे में बताया गया है , जिसके अनुसार हमेशा खाना खाते वक्त सही स्थान पर मुख करके बैठे। ज्योतिष में सुझाया गया है की भोजन करने के लिए अपना मुंह पूर्व दिशा की ओर ही रखें.
इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है. जितना हो सके खाना बिना चप्पल – जूते ही खाना खाए।
मंदिर में दीपक अवश्य जलाएं: शास्त्रों के अनुसार यह मान्यता है की सुबह-शाम घर के मंदिर में दीपक अवश्य जलाएं. इससे देवी-देवता प्रसन्न होकर वरदान देते हैं. यही नहीं रविवार को गूलर के पेड़ की जड़ की पूजा अवश्य करें और उसे तिजोरी में रख लें. इससे धन वृद्धि होती है।
घर में गंगाजल छिड़के – घर की सफाई करते वक्त घर के ईशान कोण से मेन गेट तक गंगाजल अवश्य छिड़के. इससे घर की नेगेटिव एनर्जी दूर होगी और पॉजिटिव एनर्जी आएगी. इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी.
भूलकर भी घर में ना रखें सूखे और मुरझाए हुए फूल: पूजा करते वक्त भगवान को फूल अवश्य चढ़ाए जाते हैं. पर एक चीज का ध्यान अवश्य रखें इन फूलों के सूखने के पश्चात उन्हें जल में प्रवाहित कर दें. जितना हो सके घर में सूखे फूल न रखें।
भूलकर भी किचन में न रखें झूठे बर्तन : वास्तु की मान्यताओं के अनुसार रात के झूठे बर्तन भूलकर भी किचन में न रखें वरना इससे घर में आए-दिन क्लेश बना रहता है.
Disclaimer: यहाँ प्रदान की गयी जानकारी मान्यताओं पर आधारित है, firstraynews.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.