Vastu Tips : पति-पत्नी के बीच में प्रेम बने रहना स्वस्थ और सुखद जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। पॉजिटिव एनर्जी और खुशियों से भरा हुआ एक सुखद वातावरण पूरे परिवार के लिए फायदेमंद होता है। यह मात्र न आपके बच्चों के लिए बल्कि आप दोनों के लिए भी सकारात्मक प्रभाव डालता है।पॉजिटिव एनर्जी कम होना और नेगेटिव एनर्जी बढ़ना संबंध में परेशानियों का कारण बन सकता है। ऐसे में वास्तु के अनुसार कुछ उपाय सुझाये गए है जिनके द्वारा पति-पत्नी के रिश्तों को खुबसूरत बनाया जा सकता है:
Deepfake Video: आखिर क्या है रश्मिका डीपफेक की सच्चाई, कैसे पता लगाये की वीडियो रियल है या फेक – FIRSTRAY NEWS
टूटा हुआ शीशा हटा दें :
घर में जहाँ शीशा रखा हो या वॉशरूम में का जहां शीशा लगा हो तो टूटा हुआ शीशा हटा दें. क्योंकि टूटा हुआ शीशा नेगेटिव एनर्जी लाता है. यदि आपके घर भी टूटा हुआ शीशा है तो जितना जल्दी हो सके इस शीशे को जल्द से जल्द हटा दें. अन्यथा आपके घर में आए दिन झगड़े होंगें और पति पत्नी के रिश्ते में दरार आ सकती है.
लव बर्ड्स या मेडरिन डक्स की मूर्ति लगायें :
यदि पति पत्नी के बीच आए-दिन झगड़े हो रहे है और बात तलाक तक पहुँच गयी है तो अपने बेड के दायीं तरफ लव बर्ड्स या मेडरिन डक्स का जोड़ा रखें. इसे रखने से पति-पत्नी के बीच प्रेम भी बढ़ता है और दोनों एक दूसरे के प्रति और भी अधिक दीवाने हो जाते है. यही नहीं दोनों एक-दुसरे की अधिक केयर करना शुरू कर देते है.
हिंसक पशुओं की फोटो न लगायें :
बेडरूम में हिंसक पशुओं की फोटो नहीं होनी चाहिए, और न ही भगवान की कोई फोटो न लगायें. यह दांपत्य जीवन के लिए बिलकुल भी सही नहीं होता है.
तुलसी का पौधा लगायें :
तुलसी का पौधा घर में लगाना शुभ माना जाता है। यह घर की ऊर्जा को शुद्ध करने में मदद कर सकता है। इससे पति-पत्नी के रिश्ते मधुर होते है.घर में पौधे और फूल रखना काफी शुभ माना जाता है। ये घर में सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा के लिए लाभकारी हैं।