Vastu Tips : वास्तु शास्त्र के अनुसार घर बनवाने से पहले कुछ नियमों का पालन करने की सलाह दी जाती है. कहा जात अहि की अगर आप वास्तु के नियमों के द्वारा घर बनवाते है तो आपके जीवन में खुशहाली आती है वहीँ दूसरी ओर अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते है तो जीवन में बड़ी बाधा आती है. यही नहीं जीवन में आए दिन काफी सारी समस्याएँ आती है, ऐसे में आइये जानते है कुछ ऐसे उपाय जिन्हें सुख-समृद्धि के लिए अपनाया जाना चाहिए जो इस प्रकार है:
Vastu Tips : भूलकर भी घर में इस दिशा में न रखें तिजोरी, वरना नहीं टिकेगा पैसा, कर्ज बोझ से रहेंगें परेशान – FIRSTRAY NEWS
शौचालय की दिशा :
वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में शौचालय और स्नानगृह का सही स्थान चयन करना महत्वपूर्ण है ताकि घर की ऊर्जा में संतुलन बना रहे। शौचालय को उत्तर पूर्व या ब्रह्म स्थान में बनाना वास्तुदोष माना जाता है, इसलिए इसे दक्षिण पश्चिम दिशा में स्थापित करना उत्तम होता है। इससे आपके घर की ऊर्जा में सुरक्षा बनी रहती है और निजी जीवन में समृद्धि आती है। शौचालय के लिए उपयुक्त स्थान दक्षिण पश्चिम कोण में होना चाहिए, जो नैऋत्य कोण कहलाता है।
स्नानगृह की सही दिशा :
वास्तु के अनुसार स्नानगृह के लिए सबसे उपयुक्त दिशा पूर्व दिशा मानी जाती है, जितना हो सके बाथरूम में गीजर को आग्नेय दिशा यानी दक्षिण पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए.
स्टोर रूम की सही दिशा :
वास्तुशास्त्र के अनुसार स्टोर को ईशान यानी उत्तर और पूर्व के बीच में स्थापित करना चाहिए। इसके साथ ही स्टोर रूम में संतुलन बनाये रखें इससे घर में आर्थिक समस्या नहीं आती है और जीवन में खुशहाली आती है.
भोजन कक्ष की सही दिशा :
वास्तुशास्त्र के अनुसार, भोजन कक्ष को पश्चिम दिशा में स्थापित करना उत्तम विचार है। पश्चिम दिशा वास्तुशास्त्र में अन्न, पृथ्वी, और ऐश्वर्य के संबंध में महत्वपूर्ण माना जाता है, और इसे भोजन कक्ष के लिए उचित माना गया है।
बेडरूम की सही दिशा :
वास्तु के अनुसार शयन कक्ष दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए. साथ ही सोते समय आपका सिर दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए इससे मानसिक शांति और सुकून मिलता है यही नहीं घर में सुख समृद्धि बनी रहती है.
Disclaimer – FIRSTRAY NEWS