हिंदू धर्म में कई पौधों को लाभकारी और शुभ माना जाता है. हिन्दू मान्यताओं में तुलसी का पौधा काफी फायदेमंद माना जाता है. इस पौधे से हर पूजा सम्पन्न होती है और पूजा सफल मानी जाती है. तुलसी के पौधे में 2 देवताओं का वास होता है.
वास्तु (Vastu Tips) में घर से जुडी प्रत्येक जगह के लिए कई उपाय सुझाए गए है जिनके द्वारा आप जीवन में खुशियाँ ला सकते है. ऐसे में तुलसी को घर के मुख्य द्वार पर लगाने से घर में लक्ष्मी का वास होता है और जीवन से आर्थिक समस्याएँ दूर होती है आइये जानते है तुलसी को मुख्य द्वार पर लगाने के फायदे:
तुलसी की जड़ से घर में आती है समृद्धि
हिंदू संस्कृति के अनुसार घर के मुख्य द्वार (Vastu Tips) पर तुलसी के जड़ को लटकाने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है. अगर घर में आए-दिन झगड़े होते है तो तुलसी की जड़ को मुख्य द्वार पर लगाने से क्लेश समाप्त होते है, इसलिए जितना जल्दी हो सके तुलसी की जड़ को मुख्य द्वार पर लटकाएं जिससे मां लक्ष्मी की असीम कृपा और धन लाभ मिलता है.
आखिर क्यों है तुलसी के पौधे का महत्व :
हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. कहा जाता है की तुलसी के पौधे में विष्णु भगवान का वास होता है. दूसरी ओर ऐसा भी कहा जाता है की तुलसी के पौधे में शालिग्राम का वास होता है.
मुख्य द्वार पर जलाएं दीपक :
हिंदू मान्यताओं (Vastu Tips) में दीपक जलाने का मुख्य महत्व माना जाता है, इसलिए यदि आपके घर में तुलसी का पौधा है तो सुबह शाम उस पर दीपक अवश्य जलाएं. शाम के समय तुलसी की आरती कर उस पर दीपक जलाना शुभ होता है. जितना सम्भव हो दीपक को घी में जलाएं इससे लक्ष्मी माँ प्रसन्न होती है, आर्थिक परेशानी खत्म होती है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
Disclaimer: यहाँ प्रदान की गयी जानकारी मान्यताओं पर आधारित है, firstraynews.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.