HomeRELIGIONVastu Tips : दीवारों पर यह रंग लगवाने से सफलता चूमेगी कदम,...

Vastu Tips : दीवारों पर यह रंग लगवाने से सफलता चूमेगी कदम, लक्ष्मी मां होगी मेहरबान

हिन्दू मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी को स्वच्छता पसंद होती है इसलिए दिवाली के पावन पर्व के दौरान घर को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए घर का रंग रोशन किया जाता है

Share:

Vastu Tips : हिन्दू मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी को स्वच्छता पसंद होती है इसलिए दिवाली के पावन पर्व के दौरान घर को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए घर का रंग रोशन किया जाता है ऐसे में वास्तु शास्त्र (Vastu Tips in hindi) के अनुसार कुछ रंगों का विशेष महत्व होता है। यह रंग आपके घर को मां लक्ष्मी की कृपा से भरपूर बनाने में मदद कर सकते हैं।

अगर आप इन वास्तु नियमों (Vastu Tips in hindi) के अनुसार रंग करवाते है तो आपके जीवन में जमकर तरक्की आती है और घर में सुख समृद्धि बनी रहती है,वास्तु शास्त्र के अनुसार रंगों का सही तरीके से चयन करने से घर की ऊर्जा में सकारात्मक परिवर्तन हो सकता है और घर में शांति, खुशहाली बढ़ सकती है। ऐसे में आइये जानते है कुछ ऐसे रंग जो वास्तु के अनुसार काफी लाभकारी माने जाते है :

इन रंगों का करे इस्तेमाल :

घर के रंग रोशन के लिए सफेद, हल्का पीला, आसमानी, लाल रंगों का इस्तेमाल अवश्य कराएं.

सफेद रंग: सफेद रंग पवित्रता और शांति का प्रतीक होता है, और घर को शुद्ध करने में मदद करता है घर में सफ़ेद रंग करवाने से घर में खुशहाली बनी रहती है और घर वालों के बीच प्यार बना रहता है.यही नहीं अगर आपके बच्चे का पढाई में ध्यान नहीं लगता है तो उनके कमरे में भी सफ़ेद रंग करवाएं.

पीला रंग : हिन्दू मान्यताओं के अनुसार पीला रंग काफी शुभ और लाभकारी माना जाता है. कहा जाता है की पीला रंग मन को सुकून और शांति देता है. वास्‍तु शास्‍त्र (Vastu Tips in hindi) नियमों के अनुसार घर के मुख्य द्वार की ओर अथवा घर में किचन की ओर पीला रंग करवाना शुभ होता है. इससे दाम्पत्य जीवन में खुशियाँ आती है.

हल्का बैंगनी अथवा हल्का नीला रंग: जितना सम्भव हो सके वास्तु के अनुसार मास्टर (Vastu Tips in hindi) बेडरूम के लिए हल्‍का बैंगनी या हल्‍का नीला रंग शुभ माना जाता है. मास्टर बेडरूम के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा काफी शुभ होती है.

लाल रंग: लाल रंग मां लक्ष्मी का प्रिय होता है, यह रंग प्रतिष्ठा को बढ़ावा दिलाता है. (Vastu Tips in hindi) लाल रंग का इस्तेमाल करके आप आर्थिक समस्याओं की छुट्टी कर सकते है.

Disclaimer: यहाँ प्रदान की गयी जानकारी मान्यताओं पर आधारित है, firstraynews.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Share:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version