HomeGUJARAT NEWSVibrant Gujarat 2024: विदेशी देशों की मेजबानी को तैयार है गुजरात, इस...

Vibrant Gujarat 2024: विदेशी देशों की मेजबानी को तैयार है गुजरात, इस बार वाइब्रेंट समिट है ख़ास

Share:
FacebookXLinkedinWhatsappTelegram

Vibrant Gujarat 2024: वर्ष 2024 के दस्तक देते ही गुजरात अपने सबसे बड़े इवेंट वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (VGGS) के 10वें संस्करण की मेजबानी करने के लिए तैयार है. 2019 में अंतिम बार इसका आयोजन किया गया था और अब पुनः पांच वर्षों बाद यह समिट (VGGS) होने जा रहा है। यह समिट तीन दिवसीय अथार्त 10 से 12 जनवरी के बीच गांधीनगर में आयोजित की जाएगी. इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों से किया जायेगा.

28 देश होंगें इस समिट में शामिल:

इस वाइब्रेंट समिट (VGGS) में 28 देश शामिल होंगें जो क्रमशः ऑस्ट्रेलिया, यूएई, यूके, बांग्लादेश, चेक गणराज्य, मिस्र, एस्टोनिया, फिनलैंड, जर्मनी, इंडोनेशिया, जापान, केन्या, मलेशिया, माल्टा, मोरक्को, मोज़ाम्बिक, नेपाल, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, कोरिया गणराज्य, रवांडा, सिंगापुर, तंजानिया, थाईलैंड, उरुग्वे, घाना और वियतनाम हैं. इन देशों के साथ इस समिट में 14 संस्थाएं भाग लेगी.

Fitkari ke Totke : फिटकरी करेगी दाम्पत्य जीवन के झगड़ों की छुट्टी, बस इस तरह करें यह टोटका – FIRSTRAY NEWS

ट्रेड शो से बढेंगें रोजगार के अवसर :

इस समिट (VGGS) के दौरान ग्लोबल ट्रेड शो का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे। अगर बात करें 10वें संस्करण की तो इसमें सभी की निगाहें ऑटो सेक्टर पर लगी है. इस दौरान मारुती और दूसरी अन्य कम्पनी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने का भी एलान कर सकती है. इस समिट के दौरान यह भी कयास लगाये जा रहे है की टेस्ला भारत में दस्तक देगी. सेमीकंडक्टर क्षेत्र से जुडी कंपनियां भी भारत में आएगी.

जानी-मानी कम्पनियां करेगी निवेश :

इस समिट में अभी तक 17 अलग- अलग श्रंखलाओं में MOU हो चुके है. इससे देश में निवेश का नया रिकॉर्ड स्थापित होने की उम्मीद की जा रही है.

नौकरियों के बढेंगें अवसर :

गुजरात का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में सेमीकंडक्टर क्षेत्र में 200,000 से अधिक नौकरियां उत्पन्न करना है। इसी लक्ष्य के साथ सरकार ने आठ राष्ट्रीय और छह अंतर्राष्ट्रीय रोड शो आयोजित किए हैं, जिसमें अधिकारियों और मंत्रियों ने विभिन्न क्षेत्रों की 1,000 से अधिक कंपनियों के साथ बातचीत की है.


Share:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version