Weight Loss Tips: वजन बढ़ना जितना आसान होता है, उतना ही इसे घटाना भी मुश्किल होता है. ऐसे में यदि आप भी तेजी से वजन घटाने की तलाश में हैं, तो आपका खानपान इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। स्वस्थ आहार पेट की चर्बी को घटाने में सहायता करता है. ऐसे में डॉक्टर भी जूस पीने की सलाह देते है, अगर बात करें जूस की तो यह वजन घटाने में सहायता करता हैं। यह पाचन तंत्र को बेहतर बनाने के साथ-साथ और कैलोरी को बर्न करने में मदद करता है आइये जानते है ऐसे कुछ जूस जिन्हें पी कर आप अपने पेट की चर्बी को घटा सकते है:
November Rashifal 2024: दिवाली मे इन राशियों की चमकेगी किस्मत
गाजर का जूस(Weight Loss Tips):
वैसे भी अभी सर्दी का मौसम आ चुका हो ऐसे में ताजा और मौसमी, गाजर का रस आपके लिए लाभकरी हो सकती है, यदि आप तेजी से वजन कम करना चाहते हैं तो गाजर का जूस आपके लिए परफेक्ट आप्शन है। गाजर का जूस कैलोरी में कम और फाइबर में हाई होता है, जो लंबे समय तक पेट भरा रखता है। यह कैलोरी को बर्न करने मे भी मदद करता है.
करेले का जूस:
करेला या करेला का जूस पाचन तंत्र को दुरुस्त कर वजन को घटाने में मदद करता है। अगर आप और इसका जल्द प्रभाव चाहते है तो इसके लिए कुछ पुदीना और शहद डाल सकते हैं, इससे वजन बहुत जल्दी घटती है.
खीरे का जूस:
यदि आप ताज़ा ड्रिंक की तलाश में हैं, तो नींबू के रस के साथ ककड़ी डाले. ककड़ी में पानी की मात्रा और फाइबर सामग्री अधिक पायी जाती है, यह लम्बे समय तक पेट को भरे रखता है। पुदीना की पत्तियां डालने से यह ड्रिंक और भी टेस्टी बन सकता है।
आंवले का जूस (Weight Loss Tips):
विटामिन सी से भरपूर आंवला का जूस पीने से पाचन तंत्र बेहतर होता है। शहद डालने से एनर्जी लेवल को बनाए रखने में मदद मिलती है। हर रोज इस ड्रिंक को पीने से न केवल आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा मिल सकता है बल्कि आपको खुबसुरत त्वचा मिलती है।