HomeLIFESTYLE NEWSBeauty Tips: सर्दियों में रुखी त्वचा की छुट्टी करेंगें यह घरेलू नुस्खें,

Beauty Tips: सर्दियों में रुखी त्वचा की छुट्टी करेंगें यह घरेलू नुस्खें,

Share:

Beauty Tips: आज के बदलते परिवेश के साथ प्रदूषण हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। प्रदूषण की वजह से आपकी त्वचा पर बुरा प्रभाव पड़ता है,इस वजह से चेहरे पर मुंहासे और झाइयां हो जाते है और समय से पहले व्यक्ति बूढा लगने लगता है। हालाँकि, कुछ सरल उपायों से, आप अपनी त्वचा पर प्रदूषण के प्रभाव को कम कर सकते हैं और त्वचा को स्वस्थ, चमकदार बनाए रख सकते है, ऐसे में कुछ उपाय है जिनके द्वारा आप बेदाग़ खुबसूरत त्वचा पा सकते है :

1. एलोवेरा जेल: एलोवेरा में चेहरे को खुबसूरत बनाने के गुण होते हैं। अगर आप बेदाग और खूबसूरत त्वचा चाहते है तो चेहरे पर फ्रेश एलोवेरा जेल लगाएं और धोने से पहले 20-30 मिनट के लिए इसे छोड़ दें। एलोवेरा टैनिंग को कम करने और त्वचा को खुबसूरत बनाने में मदद कर सकता है।

Astro Tips : इस माह में जन्में जातक होते है खूब रईस, सफलता चूमती है कदम – FIRSTRAY NEWS

2. दही और हल्दी का मास्क: दही और हल्दी का पेस्ट बनाने के लिए दही और एक चुटकी हल्दी मिलाएं। इस मिक्सचर को अपने फेस पर जरुर लगाएं और वाश करने से पहले लगभग 20 मिनट तक लगा रहने दें। हल्दी को खुबसूरत त्वचा देने के लिए सहायक माना जाता है यही नहीं दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को गोरा करने में मदद करता है।

3. लेमन जूस : लेमन जूस नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है जो टैनिंग के लिए बेहतरीन उपाय है। फेस पर फ्रेश नींबू का रस लगाएं, इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और उसे गुनगुने पानी से धो लें।

4. खीरा: खीरे के टुकड़े या खीरे के रस को अपने फेस पर 20-30 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दें. इससे आपको दमकती खुबसूरत त्वचा मिलेगी और चेहरा गुलाब की तरह खिल उठता है.

5.आलू: आलू में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट पाए जाते हैं। आलू के रस को अपने फेस पर लगाएं . आलू में ऐसे गुण पाए जाते है जिनके द्वारा आप त्वचा की टैनिंग को हल्का कर खुबसूरत त्वचा पा सकते है।


Disclaimer – FIRSTRAY NEWS


Share:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version