Flipkart Cooling Days Sale: दिन-ब-दिन सूरज का तापमान बढ़ रहा है और पारा सिर चढ़ रहा है. ऐसे में बिना एसी या कूलर के दिन की कल्पना करना मुश्किल है. अभी का जो समय है उसमें महंगाई भी पारे के साथ बढ़ रही है, इन हालातों में मिडिल क्लास परिवारों के लिए एसी खरीदना मानों सपने के समान प्रतीत होता है. ग्राहकों की इसी समस्या का हल फ्लिपकार्ट ने निकाला है. फ्लिपकार्ट पर कूलिंग डेज सेल (Flipkart Cooling Days Sale) चल रही है। इस सेल के दौरान आप आधे दाम में एसी खरीद सकते है।
अब आप सोच रहे होंगें की यह कैसे संभव है ?
यह बिलकुल संभव है फ्लिपकार्ट की ओर से इस सेल के दौरान 56 हजार का वोल्टास का 1.5 टन वाला एसी 21 हजार रुपये में मिल रहा है। अगर आप भी एसी पर जबरदस्त ऑफर चाहते है तो यह पोस्ट जरुर पढ़े :
इस एसी को खरीदने के लिए आज का मौका आखिरी है । फ्लिपकार्ट कूलिंग डेज सेल खत्म होने में मात्र कुछ घंटे ही बाकी है. तो जल्द ही इस डील का फायदा उठाये आइये जानते है किस एसी पर मिल रहा है यह ऑफर :
यह भी पढ़ें : Aditi Rao की Gajgamini चाल ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, जमकर हुआ वीडियो वायरल
कंपनी की और से वारंटी और फीचर (Flipkart Cooling Days Sale):
सबसे पहले अगर बात करें इस एसी के फीचर की तो यह एसी अन्य एसियों के मुकाबले बिजली की कम खपत करती है. यही नहीं कम्पनी की और से जारी आंकड़ो के हिसाब से यह एसी 1 स्टार एसी के मुकाबले 15 फीसद कम बिजली खर्च करती है। यह एक प्रकार का इन्वर्टर एसी है। इसमें ऑटो रिस्टार्ट का बटन दिया गया है।इस एसी पर 1 साल की वॉरंटी दी जा रही है। इसका कंप्रेसर भी करीब 10 साल वारंटी के साथ दिया जाता है.
Voltas का 1 टन इन्वर्टर एसी कम बिजली की खपत करती है। वहीं कंपनी के मुताबिक, 1 स्टार एसी के मुकाबले 3 स्टार एसी करीब 15 फीसद कम बिजली की खपत करती है।
एसी की कुल कीमत और डिस्काउंट (Flipkart Cooling Days Sale) :
इस सेल के दौरान Voltas की 1 टन इन्वर्टर एसी को 28,990 रुपये में बेचा जा रहा है। यह वैसे भी आधी कीमत है पर इसमें भी आपको और डिस्काउंट मिल रहा है जिसके तहत इसमें 5,400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इस प्रकार एसी की प्राइस मात्र 23,590 रुपये रह जाएगी।
क्रेडिट कार्ड पर है जबरदस्त ऑफर :
अगर आपके पास HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो इसे खरीदने पर 2000 रुपये का लाभ दिया जा रहा है। इस प्रकार इसको मिलेगा 70 प्रतिशत से भी अधिक का फायदा और कीमत मात्र 21,590 रुपये रह जायेगी.