HomeHEALTH & FITNESSCurd Benefits: गर्मियों में दही है संजीवनी, सभी बीमारियों का एकमात्र इलाज

Curd Benefits: गर्मियों में दही है संजीवनी, सभी बीमारियों का एकमात्र इलाज

Share:

Curd Benefits: गर्मियों में ठंडक और शीतलता से भरी चीजें खाना लोग पसंद करते है. ऐसे में दही और छाछ गर्मियों में सबका पसंदीदा खाद्य पदार्थ और ड्रिंक है. दही अत्यंत पौष्टिक आहार है और इसके अनेक स्वास्थ्य लाभ हैं। दही में प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन बी12, और प्रोबायोटिक्स पाया जाता है। दही की अगर बात करें तो यह काफी गुणों से भरपूर मानी जाती है ऐसे में आइये जानते है दही के स्वास्थ्य से जुड़े कुछ लाभ जो इस प्रकार है :

झट से घटायें वजन (Curd Benefits):

अगर बात करें दही की तो इसमें प्रोटीन काफी अधिक मात्रा में पाया जाता है. इससे आपका पेट लम्बे समय तक भरा रहता है यही नहीं इससे आपका वजन भी काफी तेजी से घटता है जिससे आप बन जाते है स्लिम ट्रिम.

यह भी पढ़ें : fat loss: पेट की चर्बी को मोम की तरह पिघलायेंगे यह ड्रिंक आज ही ट्राय करें यह ड्रिंक्स

पाचन क्रिया को करें तेज़(Curd Benefits) :

दही में कई प्रकार के प्रोबायोटिक्स पाए जाते है जो आपके पाचन संतुलन को बनाये रखने में मदद करते है. अगर बात करें दही की तो अगर आप दिन के खाने के साथ अगर रोजाना दही का सेवन करते है तो कब्ज, गैस पेट दर्द की समस्या भी दूर होती है.

शुगर रखे कंट्रोल:

दही में ऐसे कई तत्व पाए जाते है जो शुगर लेवल को कंट्रोल करने में सहायता करते है यही नहीं दही में ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) कम मात्रा में पाया जाता है, जिसका अर्थ है कि यह ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रख अचानक से बढ़ने से रोकता है.

हड्डियों को दे मजबूती :

दही में कैल्शियम और फॉस्फोरस उन्नत मात्रा में पाया जाता है, और वैज्ञानिकों के अनुसार यह दोनों आपकी हड्डियों को मजबूत करते है, यही नहीं बढती उम्र के साथ हड्डियों की बिमारी नहीं होती है.

यह भी पढ़ें : Vastu Tips : पैसों की समस्या से चाहते है छुटकारा तो जरुर अपनाए यह टिप्स

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं:

दही का सेवन रोज़ करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है. इससे शरीर में संक्रमण भी कम होता है.

नोट: जितना हो सके 3O की उम्र के बाद दही का सेवन रात में करने से बचें.


Share:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version