HomeENTERTAINMENTBOLLYWOODखामोश !! शत्रुघन की लाडली Sonakshi बॉयफ्रेंड Zaheer Iqbal के साथ फेरे...

खामोश !! शत्रुघन की लाडली Sonakshi बॉयफ्रेंड Zaheer Iqbal के साथ फेरे लेने को है तैयार, वायरल हुआ कार्ड

Share:

बॉलीवुड अभिनेत्री Sonakshi लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड अभिनेता Zaheer Iqbal से 23 जून को मुंबई में शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालाँकि अभी तक दोनों की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गयी है, लेकिन आये-दिन वो सोशल मीडिया के पोस्ट के जरिये अपने प्यार को दर्शाते रहते है।

अभी हाल ही में जाहिर ने सोनाक्षी को रोमांटिक अंदाज में जन्मदिन की दी थी शुभकामना:

इस महीने की शुरुआत में, जहीर ने सोनाक्षी के जन्मदिन पर रोमांटिक फोटो साझा कीं और कैप्शन दिया, “हैप्पी बर्थडे सोंज़्ज़।”

सोनाक्षी सिन्हा की गेस्ट लिस्ट और इनविटेशन कार्ड:

जिस प्रकार किसी भी हीरो या हिरोइन की शादी की खबर फैलते ही उनके शादी के कार्ड जमकर वायरल होते है इसी प्रकार Sonakshi सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी का इ कार्ड भी वायरल हो रहा है जिसमें मेहमानों को लाल रंग के कपडे पहने के लिए मना किया गया है साठ ही सभी को फॉर्मल तौर पर ही ड्रेसिंग करने की रिक्वेस्ट की गयी है.

read this :Sonakshi: સોનાક્ષી-ઝહીરના લગ્નનું આમંત્રણ, લાલ વસ્ત્રો ન પહેરવા વિનંતી

अगर बात करें मेहमानों की तो इसमें कथित तौर पर करीबी दोस्त, परिवार के सदस्य और ‘हीरामंडी’ की पूरी कास्ट शामिल है। इस वेडिंग कार्ड में मजाकिया अंदाज में कहा गया है, “अफवाहें सच हैं।” और इस कार्ड में लोकेशन मुंबई के बास्टियन का दिया गया है.

कैसे हुई जहीर और Sonakshi की मुलाकात :

सोनाक्षी और जहीर को करीब लाने में सलमान खान का हाथ है जी हाँ उनकी दोस्ती सल्लू भाई के जरिये हुए और जल्द ही प्यार में बदल गई।

इस जोड़ी ने सतराम रमानी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘डबल एक्सएल’ में एक साथ काम किया । जहीर ने 2019 में सलमान खान द्वारा निर्मित रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘नोटबुक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालाँकि यह बॉलीवुड में वे इतना नाम नहीं बना पाए है पर लड़कियां इनके लुक्स की दीवानी है.

Sonakshi का करियर :

Sonakshi अभी हाल ही में संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित हीरा मंडी में नज़र आई थी जहाँ उनके अभिनय की जमकर तारीफ़ भी हुई और सभी ने उन्हें बहुत सराहा.


Share:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version